चंडी में प्रमुख के घर में बदमाशों ने किया हमला

थाना क्षेत्र के ढकनिया गांव में शनिवार को दोपहर तीन बजे गांव के ही कुछ बदमाशो ने प्रखंड प्रमुख पिंकू देवी के घर मे घुसकर हमला किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 16, 2025 9:02 PM

चंडी. थाना क्षेत्र के ढकनिया गांव में शनिवार को दोपहर तीन बजे गांव के ही कुछ बदमाशो ने प्रखंड प्रमुख पिंकू देवी के घर मे घुसकर हमला किया. इस हमले में सीमा देवी, शोभा देवी, राममूर्ति पासवान जख्मी हो गये. घटना के सबन्ध में प्रमुख पिंकू देवी ने बतायी की चार दिन पूर्व हमारे घर मे शादी हुई थी. शादी के दौरान ही गांव के लवकुश, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार सहित अन्य लोग नाचने गाने के दौरान छेड़खानी करने लगा था. उस दिन किसी तरह समझाबुझा कर मामला को शांत करा दिया. 15 मार्च को करीब तीन बजे इनलोग दुवारा हरवे हथियार से लैस होकर घर पर चढ़कर हमला कर दिया. इस हमले में हम बाल बच गए लेकिन हमारे तीन लोग जख्मी हो गए. इस दौरान इनलोगों ने हमारे साथ छेड़खानी भी किया गया. इस मामले में चंडी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रमुख द्वारा आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर ली गयी है. बदमाशों को पकड़ धकड़ के लिए छापेमरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है