साइक्लिंग एक्टिविटीज में डरी तीन युवतियां हुई अचेत
नेचर सफारी के विभिन्न साहसिक गतिविधियों में शुमार जिप लाईन साइक्लिंग का रोमांच पर्यटकों में इस कदर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कि हर वर्ग के उत्साहित पर्यटक एकबारगी इस गतिविधि को करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहे हैं.
प्रतिनिधि, राजगीर. नेचर सफारी के विभिन्न साहसिक गतिविधियों में शुमार जिप लाईन साइक्लिंग का रोमांच पर्यटकों में इस कदर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कि हर वर्ग के उत्साहित पर्यटक एकबारगी इस गतिविधि को करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहे हैं. इसी अति उत्साह में शुक्रवार के दिन पश्चिम बंगाल की तीन युवतियां जिप लाईन साइक्लिंग करने के लिए तो तैयार हो गई. फिर इस जिप लाईन साइक्लिंग एक्टिविटीज के दौरान डरी सहमी तीनों युवतियां अचेत हो गई जिन्हें नेचर सफारी प्रबंधन सह वन विभाग द्वारा फौरी राहत के तहत अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सभी युवतियां स्वस्थ हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से राजगीर परिभ्रमण पर पहुंचे भारत स्काउट एंड गाइड्स के 60 सदस्यीय टीम ने नेचर सफारी स्थित ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज सहित कैंप एरिया के विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाया जिसमें रोमांचक जिप लाईन साइक्लिंग के दौरान एडवेंचर्स इंचार्ज एंड स्पेशलिस्ट द्वारा उन्हें हार्नेस, सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट सहित अन्य कास्ट्यूम से लैस किया जिसमें शामिल डबल सीटर जिप लाईन साइक्लिंग एक्टिविटीज में एक साथ नीतू चौधरी तथा मनीषा दास ने स्टार्टिंग प्वाइंट प्लेटफार्म से फिनीश तक का सफर तय किया और प्लेटफार्म से नीचे उतरकर कास्ट्यूम उतारने के दौरान दोनों अचेत हो गई जबकि खुशी सिंह स्टार्टिंग प्वाइंट प्लेटफार्म से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद डर से कांपने लगी जिसे देख रहे एडवेंचर्स इंचार्ज ने उसका हौसला अफजाई करते न डरने की आवाज लगाते रहे. मगर तब तक खुशी साईकिल की सीट से खिसक कर हवा में लटक गई और वो लगभग अचेतावस्था में चली गई. मगर इस दौरान इन गतिविधियों को पूर्व से भांप चुके एडवेंचर्स इंचार्ज और अन्य वनकर्मियों द्वारा फौरी तौर पर हवा में लटके खुशी को रेस्क्यू कर लिया. फिर नेचर सफारी प्राथमिक उपचार के साथ बिना समय गंवाए तैयार खड़े नेचर सफारी एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां मौजूद भारत स्काउट एंड गाइड्स के टीम लीडर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुवर्णा मालाकार तथा डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर चिरंजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि, नालन्दा वन प्रमंडल सह नेचर सफारी प्रबंधन में शामिल सभी वरीय कनीय वनकर्मियों की तत्परता से अब तीनों युवतियां स्वस्थ हैं. उन्होंने आगे बताया कि नेचर सफारी के विभिन्न एडवेंचर्स एक्टिविटीज के दौरान, बारीक सुरक्षा को लेकर किसी भी परिस्थिति से निपटने की वन विभाग की क्षमता से पर्यटक में बेफिक्री का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
