बड़ी संगत मोहल्ले के तीन मकान होंगे ध्वस्त
अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे मुहिम का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. नगर परिषद शेखपुरा ने वार्ड नंबर 5 स्थित बड़ी संगत पुल पर तीन मकान सहित कई लोगों के व्यवसायिक संस्थानों पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है.
शेखपुरा. अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे मुहिम का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. नगर परिषद शेखपुरा ने वार्ड नंबर 5 स्थित बड़ी संगत पुल पर तीन मकान सहित कई लोगों के व्यवसायिक संस्थानों पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के तहत मोहल्ले के नरसिंह भगवान मंदिर के समीप बने महेंद्र साव के मकान और ट्रंक फैक्ट्री,वासुदेव साव के पक्का मकान, डोमन साव सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है. 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया है. अतिक्रमण नहीं हटाने पर कारवाई की चेतावनी दी गई है. इससे इन लोगों के मकान और दुकान को टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है. बुधवार की शाम मापी का कार्य पूरा करने के बाद सभी के मकान और संस्थानों पर नोटिस चिपका दिया गया. इस बाबत नगर अधिकारी ने बताया कि पूर्व से ही उक्त सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. कामासी मौजा के कमिश्नरी मोहल्ले में 4217 खेसरा में प्राथमिक विद्यालय भवन निर्मित है. वहीं, बचे हुए जमीन पर नरसिंह भगवान की मूर्ति और मंदिर निर्मित है. जबकि वहीं सरकारी जमीन पर इन लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान बना दिया गया है. ऐसी स्थिति में वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर अगर अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तब बुलडोजर लगाकर बनाए गए पक्के भावनाओं को ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही वहां स्थापित गोमती एवं तीन सेट में बने ट्रक फैक्ट्री को भी ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
