50 लीटर देसी शराब के साथ तीन धराये

हिलसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिलसा थाना क्षेत्र के मनपुरवा गांव से केदार प्रसाद के पुत्र उमेश प्रसाद के यहां 40 लीटर एवं उमेश प्रसाद के पुत्र रमेश प्रसाद के यहां 9.30 लीटर, ब्रह्मस्थान बिगहा गांव से रामेश्वर रावत के पुत्र मुन्ना रावत को टोटो के साथ आधा लीटर शराब व शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:27 PM

हिलसा. हिलसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिलसा थाना क्षेत्र के मनपुरवा गांव से केदार प्रसाद के पुत्र उमेश प्रसाद के यहां 40 लीटर एवं उमेश प्रसाद के पुत्र रमेश प्रसाद के यहां 9.30 लीटर, ब्रह्मस्थान बिगहा गांव से रामेश्वर रावत के पुत्र मुन्ना रावत को टोटो के साथ आधा लीटर शराब व शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर 50 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोवारी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा अलग-अलग जगह से चार पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को सोमवार को व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश की समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है