सब्जी मंडी नहीं होने से सड़क किनारे लगाते हैं बाजार

जिले की सबसे बड़ी और विश्वस्तर पर प्रसिद्ध पर्यटक नगरी राजगीर में अब तक एक भी स्थायी सब्जी मंडी नहीं है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 13, 2025 9:47 PM

राजगीर. जिले की सबसे बड़ी और विश्वस्तर पर प्रसिद्ध पर्यटक नगरी राजगीर में अब तक एक भी स्थायी सब्जी मंडी नहीं है. इसके अभाव में सब्जी और फल विक्रेताओं को मजबूरी में सड़कों के किनारे दुकानें लगानी पड़ रही हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. राजगीरवासी जितेंद्र कुमार, अनुप कुमार, विकास कुमार समेत कई लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी नहीं होने के कारण लगभग हर सड़क पर विक्रेताओं का कब्जा हो गया है. इससे न केवल जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पैदल चलने वालों और पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सब्जी मंडी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान भी प्रभावी साबित नहीं हो पा रहा है. हटाए गए दुकानदार फिर से सड़कों पर लौट आते हैं. राजगीरवासियों ने मुख्यमंत्री से इस दिशा में ठोस पहल करने और जल्द से जल्द एक व्यवस्थित सब्जी मंडी का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि शहर को जाम और अतिक्रमण से राहत मिल सके और विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी की छवि बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है