श्यामा सरोवर पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए भी अब देना होगा प्रवेश शुल्क
शहर के बाईपास स्थित श्यामा सरोवर पार्क में 01 अप्रैल से निःशुल्क इंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी.
शेखपुरा. शहर के बाईपास स्थित श्यामा सरोवर पार्क में 01 अप्रैल से निःशुल्क इंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी. पार्क में प्रवेश के लिए अब वन विभाग को निर्धारित राशि आम लोगों को देनी पड़ेगी. इस प्रकार अब पार्क में प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने वाले लोगों को प्रवेश शुल्क के बगैर वहां इंट्री नहीं मिल सकेगी. वन विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से किसी भी समय लोगों के प्रवेश को लेकर शुल्क देना होगा .उन्होंने कहा कि पार्क में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपए की राशि निर्धारित की गई है, जबकि बच्चों के लिए यह राशि 10 रुपए होगी. वहीं, मॉर्निंग वॉक के लिए पास की सुविधा उपलब्ध रहेगी. परंतु पास के एवज में भी लोगों को राशि चुकानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि एक माह के पास के एवज में 200 की राशि निर्धारित की गई है. जबकि, 3 महीने के पास के लिए 500 एवम छह महीने के पास के लिए 900 एवं एक वर्ष के पास के लिए प्रति व्यक्ति 1200 की राशि निर्धारित की गई है. पास बनाने के बाद ही लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए उसमें प्रवेश दिया जा सकेगा अन्यथा फिर 20 की राशि लेकर पार्क में एंट्री दी जाएगी. पार्क में एंट्री के लिए राशि वसूलने के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक के लिए प्रवेश को लेकर राशि की वसूली को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. कई लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए इस मामले में जिले के वरीय अधिकारियों से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की. स्थानीय लोगों ने कहा कि मॉर्निंग वॉक पर कभी भी वहां इंट्री फीस नहीं ली गई और अब इसके एवज में बड़ी रकम की राशि निर्धारित की गई जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इस राशि के निर्धारण से बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए वहां नहीं पहुंच पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
