आज अंडबस फीडर से बिजली रहेगी गुल
राजगीर बिजली आपूर्ति विभाग के तहत शनिवार को अंडबस (पीएसएस) फीडर में निवारक शीतकालीन रख रखाव कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रखा जाएगा.
राजगीर. राजगीर बिजली आपूर्ति विभाग के तहत शनिवार को अंडबस (पीएसएस) फीडर में निवारक शीतकालीन रख रखाव कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रखा जाएगा. यह जानकारी बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता अन्तेश कुमार व कनिय अभियंता खुशबू सिन्हा द्वारा दी गई है जिन्होंने विद्युत आपूर्ति बाधा संबंधी गतिविधि से अवगत कराते हुए बताया है कि प्रिवेंटिव विंटर मेंटेनेंस यानि निवारक शीतकालीन रख रखाव कार्य को लेकर शनिवार को अंडवस-वे पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा. इस कारण विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नियोजित रूप से बाधित रहेगी जिसमें अंडवास, करमुबिगहा, दाउदपुर, बढ़ौना, डिल्लूबिगहा एवं बनौली शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे के बीच कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस अवधि में आवश्यक तैयारी कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
