राजगीर रेलवे स्टेशन पर वाईफाई तक की सुविधा नहीं
मगध की प्राचीन राजधानी राजगीर को देश के अन्य बड़े शहरों से रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ायी जा रही है.
राजगीर. मगध की प्राचीन राजधानी राजगीर को देश के अन्य बड़े शहरों से रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ायी जा रही है. राजगीर को देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ने की दिशा में रेलवे ने कई अहम कदम उठाया है. पहले से ही पटना, गया जी, दिल्ली, हरिद्वार और उधमपुर के लिए राजगीर से ट्रेन सेवाएं चालू है. अब अहमदाबाद से भी सीधी रेलवे कनेक्टिविटी स्थापित की गई है. इससे यात्रियों में काफी खुशी है. लेकिन रेलवे कनेक्टिविटी के विस्तार के बावजूद राजगीर रेलवे स्टेशन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव साफ देखा जाता है. पीने के स्वच्छ पानी, शौचालय, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के बावजूद यहां वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाओं तक उपलब्ध नहीं है. इस डिजिटल युग में वाई-फाई की अनुपलब्धता देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए गंभीर असुविधा का कारण बनती रहती है. खासकर जब वे टिकटिंग, लोकेशन या अन्य जरूरी जानकारी के लिए इंटरनेट पर निर्भर होते हैं. राजगीर शैक्षणिक, खेल, ऐतिहासिक, पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. यह शहर इंटरनेशनल टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित हो चुका है. प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं. बावजूद यहां टूरिस्ट सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. हल्की वर्षा होने पर भी यहाँ के प्लेटफार्म पर बने यात्री शेड जलप्रपात का नयनाभिराम दृश्य पैदा करने लगता है. रेल यात्री वर्षा में भींगने से बचने के लिए इधर उधर दौड़ लगाने लगते हैं. जरूरत इस बात की है कि जैसे रेलवे ने कनेक्टिविटी बढ़ाने में सक्रियता दिखाई है, वैसे ही स्टेशन की आधारभूत और डिजिटल सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए. राजगीर की ऐतिहासिक गरिमा और वर्तमान पर्यटन महत्व को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना समय की मांग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
