कड़ी सुरक्षा में स्नातक सेमेस्टर 01 की परीक्षा शुरू

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक सत्र 2025- 29 की सेमेस्टर -01 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 15, 2025 9:32 PM

बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक सत्र 2025- 29 की सेमेस्टर -01 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है. विश्वविद्यालय के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन को लेकर ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. केंद्राधीक्षकों को भी पत्र जारी कर परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के प्रथम दिन सोमवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ लगी रही . विद्यार्थियों की अधिक संख्या तथा शहर की प्रमुख सड़क रांची रोड में एक साथ बड़ी संख्या में गाड़ियों के आ जाने से काफी देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही. जैसे- तैसे परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय पर पहुंच सके. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए मोबाईल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णतः वर्जित है. परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में विद्यार्थियों के आर्ट्स सब्जेक्ट की सभी मेजर पेपर की परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में साइंस और कॉमर्स की सभी मेजर सब्जेक्ट विषयों की परीक्षा ली गई. अगले दिन मंगलवार को दोनों पालियों में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की माइनर पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है