प्रखंडों में आन बान शान से फहराया तिरंगा झंडा

़ 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिलसा के रामबाबु हाईस्कूल के मैदान मे मुख्य एसडीओ अमित कुमार पटेल ने राष्ट्रीयध्वज फहरा कर अमर शहीदों और भारत माता के वीर सपूतों को याद किया,इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवान के परेड का निरीक्षण किया।

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:20 PM

हिलसा ़ 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिलसा के रामबाबु हाईस्कूल के मैदान मे मुख्य एसडीओ अमित कुमार पटेल ने राष्ट्रीयध्वज फहरा कर अमर शहीदों और भारत माता के वीर सपूतों को याद किया,इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवान के परेड का निरीक्षण किया।अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि सब का सहयोग एव सरकार के प्रयास से बिहार विकास के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा. सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है इसमे सरकार का कही न कही अहम योगदान है. उन्होंने वर्तमान परिवेश में मौसम का जो प्रतिकूल असर देखा जा रहा है उसमें हमसबो को जागरूक होना होगा. पानी की बर्बादी को रोकना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है. अगर इस बात को हमलोग नही समझे तो आने बाले समय और विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा।इसके अलावे एसडीओ ने अपने आवास व कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. डीएसपी सुश्री शैलजा ने आवास और कार्यालय, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया, नगर परिषद हिलसा में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, थाना परिषर में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष सतीश सिन्हा, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, जदयू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, राजद प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, एसयू कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ गजेंद्र प्रसाद गदकर, हिलसा जेल में जेल उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक एस के सुधाकर, नंदा फ्यूलस पेट्रोल पंप पर धर्मेंद्र कुमार, बीपीएस स्कूल मे प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, मध्य विद्यालय मई मे प्रधानाध्यापक कुमार पंकज, मध्य विद्यालय मानपुरवा के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिन्हा, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मे जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एपीएस स्कूल निदेशक पवन कुमार, आरसीएस मेमोरियल स्कूल मोमिनपुर में प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार, हिलसा पूर्वी भाजपा मंडल कार्यालय में हिलसा पूर्वी भाजपा अध्यक्ष आशुतोष कुमार गौरी, हिलसा पश्चिम भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, भाजपा नगर कार्यालय में मंजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल में निर्देशक मृत्युंजय कुमार, इंदौत पंचायत में मुखिया अजित कुमार सिन्हा, बढई संघ कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ शिवकुमार शर्मा, न्यू आदर्श विद्या मंदिर में निर्देशक महेश प्रसाद, नंदकेश्वर सिंह उच्च विद्यालय चिकसौरा रामकुमार ओझा, मदर टेरेसा स्कूल निर्देशक संजय कुमार वर्मा, विद्या विहार लालसी बिगहा मे क्षप्रधानाध्यापिका अरूणिमा कुमारी, डीपीएस पब्लिक स्कूल में निर्देशक विजय भास्कर, संत जोसेफ स्कूल चिकसौरा रोड मे शंभू शरण सिंह, डीएभी प्रोगेसिव स्कूल में निर्देशक चंद्रभूषण कुमार आर्य, राज कंप्यूटर सेंटर में संचालिका मधुमिता कुमारी,शन साइन हाई स्कूल में डॉ (प्रो) उपेंद्र सिंह, मून लाईट प्रोगेसिव स्कूल में निर्देशक सुनील कुमार, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल योगीपुर रोड मे निर्देशक संजय कुमार प्रभाकर,किटजी मे प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पांडे, कृष्णा कृष्ण सुदर्शन पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक रविशंकर कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी में मैनेजिंग कमेटी का अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद,व्यवहार न्यायलय, नवीस संघ, निबंधन कार्यालय आदि सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया।इस दौरान कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम. इस मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मोर्य,सीओ इकबाल अनवर, बीपीआरओ स्वाति कुमारी, समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव, पूर्व उपप्रमुख्य प्रमोद कुमार,राजद नगर अध्यक्ष मोहम्मद परवेज, भीम यादव, प्रकाश कश्यप, शैलेन्द्र कुमार,ललन प्रसाद,अजित कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, भाजपा नेता अमित कुमार चंद्रवंशी, जदयू नेता राजीव कुमार उर्फ राजू, पंकज कुमार, आदि मौजूद रहे. फोटो : परवलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद झंडे को सलामी देती प्रखंड प्रमुख रंजु कुमारी

परवलपुर- 79 में स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को परवलपुर प्रखंड सहित नगर पंचायत में शान से तिरंगा लहराया गया। इस मौके पर बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव, सीओ मोहित सिंहा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अश्वनी कुमार, डॉक्टर ओम प्रकाश आर्य, डॉक्टर अखिलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मई पंचायत के रवि रोशन उर्फ सोनु मुखिया, जदयू के युवा नेता राजकुमार भारती, सामाजिक कार्यकर्ता बड़े सिंह, रौशन कुमार, राहुल कुमार, सीडीपीओ शशिकला सिंह, शिक्षक ज्ञान रंजन शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी, पंचायत सरकार भवन शंकरडीह में परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद, सेवा शिक्षा निकेतन स्कूल परवलपुर में डायरेक्टर मनोज सिंह, कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रंजू कुमारी, होली मेरी स्कूल में प्राचार्य शावू सर, मई पंचायत भवन में मुखिया नूतन कुमारी, बीआरसी कार्यालय परिसर में बीईओ विजय शंकर प्रसाद, विवेकानंद गुरुकुल विद्यालय बड़ीमठ में डायरेक्टर रवि चौधरी, जिला परिषद कार्यालय परवलपुर में सदस्य उदय नंदन प्रसाद, मनरेगा कार्यालय में पीओ अब्दुल कलाम, बच्चन देवी बीएड कॉलेज अरांवा में डायरेक्टर प्रफुल्ल कुमार आजाद उर्फ गिरधारी जी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉक्टर नूतन सिंहा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, स्टेट बैंक परिसर में प्रबंधक निरंजन कुमार, बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक सतीश कुमार आदि ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर लोगों ने देश की आजादी के लिए सर्वस्व में न्योछावर करने वाले वीर- वीरांगनाओं को याद कर भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम् आदि का नारा भी बुलंद किया.

एकंगरसराय. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख किरण देवी,नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पूनम कुमारी इस मौके पर उपमुख्य पार्षद सरिता देवी मौजूद थी, डाकघर में पोस्टमास्टर संजय कुमार थाना में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में श्रीकांत कुमार , कोशियावा में मुखिया सुनील कुमार, सरोवर पर सरपंच रामप्रवेश प्रसाद, शिशुपाल नाजिर,एकंगरडीह में मुखिया मदन प्रसाद,बड़की धावा में वार्ड पार्षद खुश्बू कुमारी इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता बिपीन बिहारी सिंह भी मौजूद थे, औंगारी में मुखिया कल्पना कुमारी,आरएल ऑटोमोबाइल्स हीरो शोरूम एकंगरसराय में सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उर्फ टुनटुन ,व्यापार मंडल में सुभाष कुमार सिन्हा, बादराबाद पंचायत में मुखिया कंचन कुणाल, झूला नगरी कन्हैयागंज में जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विश्वकर्मा इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कुन्दन कुमार उर्फ राजा मौजूद थे, गोमहर में मुखिया गीता देवी, धुरगाव में मुखिया सीता देवी, कादिलपुर में पूर्व मुखिया आरके सिंह, जदयू प्रखंड कार्यालय में सर्वेश प्रसाद ,नई- नईयावा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिक्षाविद जितेन्द्र कुमार शिवदत्त बिगहा में शिक्षाविद जयप्रकाश नारायण, केशोपुर में मुखिया करूणा सिन्हा, धुरगाव पैक्स में वकील यादव, बादराबाद पैक्स में मणिकांत कुमार उर्फ मुन्ना मास्टर, केशोपुर पैक्स में रामलखन सिंह, प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पश्चिमी में सुभिता कुमारी, राजद भवन में रामेश्वर पहलवान,,प्रखंड राजद कार्यालय में बलिराम मिस्त्री,कांग्रेस कार्यालय में शिशुपाल यादव, सर्वोदय पुस्तकालय में मो0 जमाल खाँ, पार्थु में उपमुखिया आशुतोष कुमार पलटन,जमुआवा पंचायत में मुखिया बैजन्तीमाल, आवासीय ज्ञान ज्योति निकेतन तेल्हाड़ा में सुबोध कुमार, साबरमती ज्ञान निकेतन गांधी नगर तेल्हाड़ा में उपदेश गांधी ,आवासीय डिफेंस एकेडमी गौरव चक रोड नवीगंज में महेन्द्र प्रसाद,शांति निकेतन आवासीय तेल्हाड़ा टॉडपर में कौशल कुमार सुमन, नगर पंचायत एकंगरसराय पैक्स में अरुण सिंह, ओप पंचायत में मुखिया कुमार राहुल उर्फ निपु लाल, सोनियावा पैक्स में अशोक शर्मा, मण्डाछ पैक्स में महेंद्र प्रसाद यादव ,अमनार खास पैक्स में आशुतोष कुमार गजे, अमनारखास पंचायत में मुखिया रूबी देवी,पसंघी डाकघर में पोस्टमास्टर सुरेंद्र प्रसाद,, एकंगर डीह डाकघर में कुमार मुकेश सिन्हा, पार्थु डाकघर में आशीष कुमार धुरगाव डाकघर में कुमारी अर्चना सिन्हा, धनगांवा में उपेन्द्र पाण्डेय, ओरियावा में शशिभूषण सिन्हा, मुस्कान कम्प्यूटर एडुकेशन सेन्टर में मो0 अरमान ने झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी.

स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर किया गया माल्यार्पण

प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानियों के बने शिलापट्ट पर बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ विवेक कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सुमन उपाध्याय, प्रखंड प्रमुख किरण देवी, मुख्य पार्षद पूनम कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद यादव, पूर्व उपप्रमुख नरेन्द्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा, समेत दर्जनों लोगों ने माल्यर्पण कर नमन किया.

फोटो : अस्थावां प्रखंड परिसर मे प्रखंड प्रमुख रोहित कुमार व अन्य पदाधिकारी झंडोतोलन कर सलामी देते

अस्थावां प्रखंड क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रोहित कुमार, डाटा सेंटर में राजस्व पदाधिकारी, पशुपालन विभाग परिसर में डॉ. अजय कुमार अकेला, शिक्षा विभाग परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ, वुनियादी केंद्र परिसर में अस्थावां थाना निरीक्षक राजमणि, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजमणि, सारे थाना में थानाध्यक्ष ऋतु रंजन, नेरुत हाई स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य संतोष कुमार, ओंदा पंचायत में मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, संत बलभाचार्य हाई स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, अस्थावां रेफरल अस्पताल परिसर में डॉ. अविनाश चंद्रा, जदयू प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष अजय कुमार, तथा नगर पंचायत परिसर में मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. नगर पंचायत परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार थे. मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा ने उनका स्वागत फूल-मालाओं, अंगवस्त्र और बुके भेंट कर किया. इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए हाई मास्ट लाइट का संयुक्त उद्घाटन विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, और उप प्रमुख पार्षद अजीत पासवान द्वारा किया गया।विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि हाई मास्ट लाइट लगने से रात में आवागमन सुगम हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत लगातार विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में पहले ठेला-फेरी वालों से टैक्स वसूला जा रहा था, जिसे मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा ने बंद करवा दिया है।इस अवसर पर विधायक और मुख्य पार्षद ने कई गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि अस्थावां नगर पंचायत में अब शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और यहां निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “यहां विकास की गंगा बह रही है, ” जो स्थानीय जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप है।समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे. ग्रामीण क्षेत्र हुआ

फोटो : गांधी जी के मुर्ति पर माला अर्पण करते प्रमुख प्रतिनिधी मिथलेश कुमार

करायपरसुराय. प्रखंड में 79 वे स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग उत्साहित दिखें, बच्चों ने सुवह से गाांव और कस्वों में तिरंगे की शान में प्रभातफेरी निकलते दिखे, इस अवसर पर सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों के साथ क्षेत्र के नागरिकों ने अपने-अपने घरों पर झंडा रोहण कर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत प्रखंड कार्यालय में सुबह 9 बजे हुई, जहाँ प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. थाना परिसर में अमित कुमार , अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार, पीएचसी में प्रभारी अरुण कुमार सिन्हा,गौतम आईटीआई के सचिव दिग्विजय कुमार, ग्रामीण महाविद्यालय कमल किशोर प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय हुराड़ी गौतम कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोवर विघा विजय कुमार, मनरेगा कार्यालय में कुमारी विनीता गाँधी चौक पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यप्रण कर गणमान लोग ने तिरंगे की सलामी दे कर ध्वजारोहण किया।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ इस शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में संस्कृति कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथलेश कुमार पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किया इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सौकत , सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का संचालक प्रो राहुल कुमार और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर बीडीओ नंदकिशोर, सीओ मणिकांत कुमार ,प्रो रणविजय कुमार, मो साबिर हुसैन, विंदु मुखिया सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन देश भक्ति और मिठाई वितरण के साथ किया गया.

फोटो- झंडा तोलन करते विधायक कौशल किशोर

सिलाव. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वत्रंता दिवस पुरी घूम धाम से मनाया गया, सरकारी गैर सरकारी कार्यालय में झंडा तोलन की गया, सिलाव प्रखंड के गोरमा पांकी पंचायत के सिकन्दरा गाँव के महादलित टोला में राजगीर विधानसभा के विधायक कौशल किशोर,ने झंडा तोलन किया, इस दौरान एसडीओ, डीएपी, बीडीओ, सीओ,थाना अध्यक्ष मौजूद थे वही सिलाव प्रखंड का प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत , थाना परिसर, मध्य विधालय, उच्च विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्री हिन्दी पुस्तकालय, डिसाइपल काॅन्वेंट स्कूल, विजार्ड कोचिंग सेंटर, में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया गया, इस दौरान प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार के द्वारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बिभिन्न सरकारी स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया,इसी दौरान डिसाइपल काॅन्वेंट स्कूल के संचालक सन्नी कुमार ने नगर पंचायत के सफाई कर्मी एवं पत्रकारो को सम्मानित किया गया, इस दौरान विजार्ड कोचिंग सेंटर के दौरान मिर्ची खाने का प्रतियोगिता कराया गया, जो लोग जिते उसे पुरस्कार दिया गया, झंडा तोलन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार, अंचलाधिकारी आकाश दीप, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, अभय शुक्ला, डाक्टर स्वेता नाथ, डाक्टर राजीव कुमार सिंह, डाक्टर पुरुषोत्तम कुमार प्रियदर्शी, रामनगर आई टी आई के संचालक इंनजिनियर ललित कुमार, थाना अध्यक्ष मो इरफान खां, भुई पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार, सर्वेश कुमार, प्रधानाध्यापक मो मुस्ताक अहमद अनसारी, डीएभी पब्लिक स्कूल के डारेक्ट प्रताप कुमार, आकाश दीप, गोरमा पांकी पंचायत के टैक्स अध्यक्ष गोलू कुमार, उपमुखिया धीरज कुमार, राजीव कुमार, धनन्जय कुमार, मिट्ठू कुमार, सतेन्द्र चौधरी, सीडीपीओ सीमा कुमारी, आदि सैकड़ों लोगों मौजूद थे,सिलाव प्रखंड मुख्यालय में कई सरकारी कार्यालय में झंडा फहराने के दौरान अनियमित देखी गई.

सरमेरा (नालंदा) राष्ट्रभक्ति गीतों के बीच प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. इस क्रम में प्रखंड परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में बीडीओ रौशन भूषण, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार, सीएचसी सरमेरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में जेइ मिथिलेश कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद सनी कुमार, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद, नालंदा हॉस्पिटल में संचालक आनंद शंकर उर्फ चीक्कू, पंचायत कार्यालय मिरनगर में मुखिया बॉबी कुमारी, पंचायत कार्यालय ईसुआ में मुखिया मणी देवी, पंचायत कार्यालय ससौर में मुखिया कुमारी प्रेमलता, पंचायत कार्यालय मालवां में मुखिया वीणा देवी, ससौर पैक्स में पैक्स अध्यक्ष माला देवी, मनोरंजन मध्य विद्यालय चेरों में हेडमास्टर नकी हसन अयूबी, प्राथमिक विद्यालय छोटी घरियारी में हेडमास्टर रामजीत कुमार आदि ने अपने-अपने संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर प्रखंड उपप्रमुख मुस्कान कुमारी, बीइओ दिलीप कुमार सिंह, बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी, उपमुख्य पार्षद कांति देवी, कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, जदयू प्रदेश नेत्री समाजसेवी उषा सिंहा, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र रजक, संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, विजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इसलामपुर ( नालन्दा ) 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इसलामपुर प्रखंड में सरकारी – गैर सरकारी कार्यालय , सरकारी एवं निजी शिक्षा संस्थानों एवं राजनैतिक पार्टियों के कार्यालयों में आन – वान और शान के साथ झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी दी गई और मिठाइया बाटी गई। झंडोत्तोलन के दौरान उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य कई महापुरुषों को याद कर नमन किया |इस अवसर पर हिलसा 2 इसलामपुर डीएसपी कार्यालय में डीएसपी कुमार ऋषि राज ,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मीना देवी , पुलिस निरीक्षक कार्यालय में संजय पासवान , इसलामपुर थाना मे थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, खोदागंज थाना में थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता , इस्लामपुर नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद किरण देवी, प्रखंड मनरेगा कार्यालय में संतोष कुमार, प्रखंड कृषि कार्यालय में रामदेव राम, गांधी मेमोरियल खानकाह हाई स्कूल प्लस टू मे प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय, शेम्फोर्ड स्कूल में निदेशक ई. राजीव रंजन, संत जोसेफ हाई स्कूल में प्राचार्य रेनी जॉन, वैदिक साहित्य संस्कृत उच्च विद्यालय अतासराय में प्रधानाध्यापक प्रणव चन्द्र, स्नातक महाविद्यालय में अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद, ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्राचार्य विजय सिंह, संत जोसफ पब्लिक स्कूल खोदागंज में निदेशक विक्की कुमार सिंह, बाल विद्या मंदिर में रंजीत शर्मा, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जद यू कार्यालय में अध्यक्ष तनवीर आलम, मोहनचक महादलित टोला में विधायक राकेश कुमार रौशन, श्री कृष्ण चेतना समिति कार्यालय सह वृंदावन वाटिका में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ,भाजपा कार्यालय में जिला महामंत्री वीरेंद्र गोप , बेशवक पंचायत भवन में मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष चंचला देवी , रानीपुर पंचायत भवन में मुखिया रिंकू देवी ,रानीपुर पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष किरण कुमारी , संडा पंचायत पैक्स गोदाम मोबारकपुर में पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ बबलू जी , ईचहोस ग्राम कचहरी मे धीरेंद्र प्रसाद उर्फ दानी यादव ,पक्की तालाब पर श्री भारत माता परिसर में समाजसेवी अनील कुमार उर्फ डी एम साहब, पटना रोड हनुमान मंदिर के समीप व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय साहू ,जन स्वराज पार्टी कार्यालय में इसलामपुर विधान सभा के भावी प्रत्याशी धर्मेंद्र चौहान, प्रमोद एच०पी०गैस एजेंसी में वरीय प्रबंधक मुकेश कुमार , भाजपा नगर मण्डल कार्यालय में अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद माथुरी, श्री सिद्वपीठ बड़ी दुर्गा मंडप मुख्य बाजार में सचिव अनिल कुमार अधिवक्ता, अंजू नर्सिंग कॉलेज में निदेशक कुमार अमरजीत सिंह उर्फ मुन्ना जी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इस्लामपुर बाजार स्कूली बच्चों से गुलजार दिखा. बच्चों के रंग – बिरंगी छटा और राष्ट्रभक्ति गीतों से पूरा वातावरण राष्ट्रीय प्रेम में सराबोर लग रहा था. इस अवसर पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने बाद लोगों के बीच मिठाइयां एवं जलेबियां बांटी गई.

फोटो : गौतम ग्रुप मे झंडे को सलामी देते सचिव त्रिपुरारी लाल

हिलसा (नालंदा):- गौतम ग्रुप के द्वारा संचालित माता सुशील इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में आजादी के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सचिव त्रिपुरारी लाल एव कार्यकारी सचिव विनोद कृष्ण ने झंडोत्तोलन करते हुए समाज के युवाओ को रोजगार ही नही बल्कि रोजगार उपलब्धता के बारे में संकल्पित किया. वही सचिव त्रिपुरारी लाल ने बताया कि आजादी का पूरा देश जश्न मना रहा है. इसके माध्यम से समाज को अपनी आजादी को बनाए रखने के लिए निरंतर शिक्षा पर बल दे रहा है जो हम आज वर्तमान समय मे कई प्रकार के संस्थान के माध्यम से उपलब्ध करा रहे है. आजादी जाती धर्म राजनीति भेद भाव से नही बल्कि समाज एव राष्ट्र को सम्पूर्ण विकास से सम्बंधित है. कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत व नृत्य की कला के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजित कुमार, जुली कुमारी, प्रीति कुमारी आदि ने बेहतर कला का जौहर दिखाया. इस मौके पर अरविंद कुमार, विश्व मोहन कुमार, कल्पना अजनवी, कुमार विक्रम आदि मौजूद रहे.

नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा थाना में थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा, नगरनौसा पंचायत में मुखिया पूनम कुमारी, दामोदरपुर बलधा पंचायत में मुखिया ललीता देवी,अरियावां पंचायत में मुखिया रूदल प्रसाद, कैला पंचायत में मुखिया शम्भू कुमार,खजुरा पंचायत में मुखिया महेंद्र सिंह, भुतहाखार पंचायत में मुखिया नीरजा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बोधि बिगहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी, भाजपा प्रखंड कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अभय नंदन पांडेय ने झंडोतोलन कर क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है