ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसंडा बाजार में सोमबार की रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By AMLESH PRASAD | December 23, 2025 10:37 PM

चंडी. थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसंडा बाजार में सोमबार की रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार पिंटू कुमार ने चंडी थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित के अनुसार नरसंडा बाजार स्थित साहू मार्केट में उनकी दुकान लक्ष्मी ज्वेलर्स का शटर व आगे का ग्रिल तोड़कर चोर अंदर घुसे और चोरों ने दुकान के गोदरेज और अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 500 ग्राम चांदी, 5 ग्राम सोना, नकद करीब 7500 रुपये तथा मोती–मूंगा समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. दुकानदार ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकतें कैद हुई हैं, जिनमें उनके चेहरे और गतिविधियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. संबंधित वीडियो और फोटो थाना प्रभारी को सौंप दिए गए हैं. हालांकि, अब तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. पीड़ित ने यह भी बताया कि उसी रात आसपास की दो अन्य दुकानों में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, हालांकि वहां किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और मामले में शीघ्र कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है