सद्भावना मार्च को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कसे कमर

राजगीर महोत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के आरआईसीसी में अनुमंडल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पहली बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 12, 2025 9:31 PM

राजगीर. राजगीर महोत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के आरआईसीसी में अनुमंडल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में महोत्सव से जुड़े विभिन्न पहलुओं सद्भावना मार्च, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, साफ–सफाई तथा प्रचार–प्रसार पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की. जनप्रतिनिधियों ने महोत्सव के शून्य प्रचार प्रसार, अव्यवस्थित यातायात और पार्किंग की समस्या पर गंभीर चिंता जताई तथा इन बिंदुओं पर प्रभावी सुधार की अपेक्षा की. सड़क पर आवारा पशुओं से उत्पन्न परेशानी पर भी बात शुरू हुई, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा अलग-अलग प्रस्ताव आने के कारण कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. बैठक में जनप्रतिनिधियों की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की गई. एसडीओ आशीष नारायण ने कहा कि राजगीर सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि समभाव और आध्यात्म का प्रमुख केंद्र है. यहां देश–विदेश से पर्यटक और तीर्थयात्री दोनों बड़ी संख्या में आते हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि पार्किंग केवल निर्धारित स्थलों पर ही हो तथा नेशनल हाईवे पर किसी भी प्रकार की पार्किंग वसूली को सख्ती से रोका जाए. वेंडिंग जोन और पार्किंग की नई कार्ययोजना तैयार करने का आदेश भी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को सद्भावना मार्च आयोजित होगा, जो जरासंध अखाड़ा से गृद्धकूट पहाड़ी तक निकाला जाएगा. महोत्सव में बैठने की सीमित व्यवस्था की पुरानी समस्या का समाधान कर इस बार महोत्सव को दोगुने उत्साह के साथ संपन्न कराने का आश्वासन दिया गया. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में आये सभी सुझावों पर प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई करेगा. पिछली बार की कमियों को दूर किया जाएगा. सड़क पर जानवरों की समस्या के समाधान के लिए अनुमंडल प्रशासन पहल करेगा. विश्वशांति स्तूप के प्रमुख बौद्ध भिक्षु टी. ओकोनेगी ने सर्वधर्म प्रार्थना के बाद बैठने की अपर्याप्त व्यवस्था पर चिंता जताई. बैठक में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुभद्रा कुमारी, सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार, नगर अध्यक्ष जीरो देवी, नालंदा पेट्रोलियम संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अनिल कुमार, जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गहलौत, मीरा कुमारी, गोलू यादव, बिरजू राजवंशी एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है