छात्र राजद ने कुलपति के समक्ष किया प्रदर्शन

छात्र राजद से जुड़े रामाधीन महाविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के सामने जमकर नारेबाजी की. महाविद्यालय परिसर में जुटे छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 23, 2025 9:16 PM

शेखपुरा . छात्र राजद से जुड़े रामाधीन महाविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के सामने जमकर नारेबाजी की. महाविद्यालय परिसर में जुटे छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र धरने पर भी बैठ गए. छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करते हुए धरना दिया. इसके साथ ही कुलपति व कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के इस आंदोलन के कारण वहां पहुंचे कुलपति को वहां से उतरकर छात्रों से बात करनी पड़ी .मौके पर अपनी मांगों के समर्थन में छात्रों ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा.गौरतलब है कि रामाधीन महाविद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय पहुंचे थे. मौके पर छात्रों ने एनसीसी और एनएसएस में हो रही आनियमितता पर भी सवाल उठाया .उन्होंने कहा कि एनसीसी के आवंटन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है .इसके साथ ही एनएमएस की गतिविधियां ठप्प है, लेकिन फंड का इस्तेमाल हो रहा है. छात्रों ने कॉलेज में खेल मैदान की बदहाली स्थिति पर नाराजगी जताई. कॉलेज कैम्पस में सुरक्षा के मदेनजर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए जाने, शौचालय की अमुचित सुविधा और साइकिल शेड का निर्माण नहीं किये जाने पर नाराजगी जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है