दुकान का ताला काटकर 50 हजार की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 13, 2025 9:52 PM

चंडी. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसकर करीब 50 हजार रुपये नगद, महत्वपूर्ण कागजात सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. पीड़ित दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर के पास लगा ताला कटा हुआ है और शटर उखड़ा हुआ है. दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था, जबकि 50 हजार रुपये नगद, अति आवश्यक कागजात और अन्य महंगे सामान गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ित दुकानदार ने चंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है