हिलसा में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण को लेकर एसडीओ ने की समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार से जुड़े लंबित मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी.

By AMLESH PRASAD | December 30, 2025 10:16 PM

हिलसा. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार से जुड़े लंबित मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में त्वरित पहल कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके. एसडीओ ने कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के अधिकारों एवं गरिमा की रक्षा करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबे-कुचले और असहाय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना तथा उनका त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्थानों पर अधिकारियों या कर्मियों द्वारा बरती जा रही कोताही चिंताजनक है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मामलों की अनदेखी न हो, इसके लिए सभी विभागों को सक्रिय रहकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई, पीड़ितों को राहत पहुंचाने तथा मामलों के निष्पादन में तेजी लाए जाने पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर अरुण चौधरी, अधिवक्ता स्वामी सहजानंद, सभी बीडीओ, थानाध्यक्ष, कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है