गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीओ ने की बैठक

झंडोत्तोलन के दौरान राष्ट्रगान गाने की जिम्मेदारी निजी विद्यालयों की छात्राओं को सौंपी गयी है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित रामबाबू हाई स्कूल का मैदान मुख्य समारोह स्थल होगा.

By AMLESH PRASAD | January 13, 2026 10:57 PM

हिलसा. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीओ अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. एसडीओ ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अभी से तैयारियों में जुट जाएं. बैठक में मार्च पास्ट, झांकी, फैंसी क्रिकेट मैच, नारी सशक्तिकरण एकांकी, चित्रकला प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर सहमति बनी और संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. एसडीओ ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी निर्धारित नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार झंडोत्तोलन किया जायेगा. झंडोत्तोलन के दौरान राष्ट्रगान गाने की जिम्मेदारी निजी विद्यालयों की छात्राओं को सौंपी गयी है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित रामबाबू हाई स्कूल का मैदान मुख्य समारोह स्थल होगा, जहां परेड के साथ झंडे की सलामी दी जाएगी तथा नागरिकों व प्रशासन के बीच क्रिकेट और फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण विषय पर दो थीम में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग 20 जनवरी तक सीडीपीओ कार्यालय में जमा करनी होगी. चयनित प्रतिभागियों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार, बीडीओ अमर कुमार, सीओ मो इकबाल अनवर, सीडीपीओ नीलम सिन्हा, आशुतोष कुमार, नवल कुमार, नरेश प्रसाद अकेला, सूरज कुमार, अजीत कुमार सिंह, मंजय चंद्रवंशी, अर्जुन विश्वकर्मा, कुमार पंकज, सूरज कुमार, संजय कुमार, चंदन विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है