बरसात से पहले सड़कों की होगी मरम्मत

हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 आदर्श नगर मुहल्ला में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दो वर्ष पूर्व विधायक मद से बनी सड़क की क्षतिग्रस्त हालत का जायजा लिया. यह सड़क सबनहुआ डीह से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय होते हुए शांति विद्या केंद्र के रास्ते हाइवे तक जाती है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:47 PM

बिहारशरीफ़ हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 आदर्श नगर मुहल्ला में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दो वर्ष पूर्व विधायक मद से बनी सड़क की क्षतिग्रस्त हालत का जायजा लिया. यह सड़क सबनहुआ डीह से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय होते हुए शांति विद्या केंद्र के रास्ते हाइवे तक जाती है. जलजमाव से बिगड़ी सड़क की हालत :

निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने सड़क किनारे जलजमाव की गंभीर समस्या से अवगत कराया. मोहल्लेवासियों राजेश कुमार और मुकेश कुमार ने बताया कि कई जगहों पर जल निकासी नहीं होने के कारण पानी जमा हो जाता है, जिससे सड़क टूट गई है और आने वाले बरसात के मौसम में आवागमन बेहद कठिन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गंदे पानी से होकर लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ता है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.

मरम्मती का दिया आश्वासन :

इस पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मती करा दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड संख्या 13 नगर पंचायत का सबसे बड़ा वार्ड है, और यहां की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 3 के प्रतिनिधि शिशुपाल कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है