अनियंत्रित ट्रक बरगद के पेड़ से टकराया
मंगलवार को देर शाम थरथरी में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब मुहाने नदी पुल पार कर हिलसा की ओर आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क किनारे स्थित बरगद के पेड़ से जा टकराया.
थरथरी. मंगलवार को देर शाम थरथरी में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब मुहाने नदी पुल पार कर हिलसा की ओर आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क किनारे स्थित बरगद के पेड़ से जा टकराया. ट्रक पर एफसीआई का चावल लदा हुआ था. इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि ट्रक बरगद के पेड़ से नहीं टकराता, तो वह सीधे सड़क किनारे लगे ठेलों और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता, जिससे भारी जान-माल की क्षति हो सकती थी. उल्लेखनीय है कि यह स्थान दिन के समय अत्यधिक भीड़-भाड़ वाला रहता है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे के कारण कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित रहा. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
