नगर पंचायत के सफाइकर्मियों की हड़ताल खत्म

नगर पंचायत के सफाइकर्मियों ने हड़ताल तोड़ कर वापस काम पर लौट गए है. पिछले तीन दिनों से जारी मजदूरों की हड़ताल गुरूवार को खत्म हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 11, 2025 9:28 PM

शेखोपुरसराय. नगर पंचायत के सफाइकर्मियों ने हड़ताल तोड़ कर वापस काम पर लौट गए है. पिछले तीन दिनों से जारी मजदूरों की हड़ताल गुरूवार को खत्म हो गई. इससे नगर पंचायत वासियों ने राहत की सांस ली. हड़ताल की समाप्ति के बाद 44 मजदूर पुनः अपने-अपने कार्यस्थल पर लौट गए, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था फिर से पटरी पर आ गई है. मालूम हो कि मजदूरी में हुई वृद्धि को लागू करने की मांग पर सफाईकर्मी मजदुरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. मजदूरों को वर्तमान में प्रतिदिन 371 रुपये मजदूरी दी जा रही थी, जबकि श्रम विभाग द्वारा अक्टूबर माह में जारी पत्र के अनुसार मजदूरी बढ़ाकर 424 रुपये प्रतिदिन कर दी गई थी. विभागीय आदेश प्रभावी नहीं होने के कारण मजदूर हड़ताल पर चले गए थे, जिससे नगर में सफाई कार्य पूरी तरह प्रभावित होने लगा था. बुधबार को नगर अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि भाषों सिंह, सफाई मैनेजर जितेंद्र ओझा तथा कार्यपालक पदाधिकारियों ने मजदूरों से वार्ता की. वार्ता के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि निजी कंपनी का टेंडर जनवरी माह में निकाला जाएगा तथा मजदूरों को निर्धारित बढ़ी हुई मजदूरी प्रभावी रूप से लागू की जाएगी. आश्वासन के बाद गुरुवारर से मजदूरों ने हड़ताल समाप्त कर दी और नियमित रूप से काम पर लौट गए. नगर पंचायत प्रशासन ने कहा कि व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मजदूरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है