नगर परिषद की बैठक हंगामे में तब्दील, बैठक स्थगित
वार्ड पार्षदो के आग्रह पर चार महीने पर आयोजित इसलामपुर नगर परिषद की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी के कड़े रवैया के कारण हंगामे में तब्दील हो स्थगित हो गई.
इसलामपुर (नालन्दा) वार्ड पार्षदो के आग्रह पर चार महीने पर आयोजित इसलामपुर नगर परिषद की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी के कड़े रवैया के कारण हंगामे में तब्दील हो स्थगित हो गई. इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार मे सोमवार को आहूत बोर्ड की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व ही कोरम के अभाव में बताकर स्थगित कर दिया गया. जबकि सच्चाई है कि बोर्ड के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के साथ अधिकांश वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के लूट-खसोट , अड़ियल रवैये, जानबूझ कर बोर्ड की बैठक को टालने के वार्ड पार्षदो ने सामूहिक आरोप लगाया है. कार्यालय के मुख्य द्वार पर नीचे धरने पर बैठे वार्ड पार्षदो ने इसलामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला की मनमानी रवैये एवं कार्यालय मे पार्षदों के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग करने पर नगर परिषद के कई वार्ड पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद वार्ड पार्षदों ने कार्यालय के नीचे धरना पर बैठ गए. इसलामपुर नगर परिषद मे विकाश के मुद्दों को लेकर इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय मे बोर्ड की आहुत बैठक बुलाई की गई थी. जो कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत बोर्ड की बैठक को स्थगित करवा दिया गया. इस मामले मे वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय मे पदाधिकारियों द्वारा विकास के कई योजनाओं मे काफी लूट खसोट है. वार्ड पार्षदों को बोलने नहीं दिया जाता है. इसलामपुर नगर परिषद मे तिरंगा लाईट लगाया गया उसमे भी घोटाला हुआ है. साथ ही कई जगह लगे स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब होकर बेकार पड़े है. हमलोगों ने इसके लिए कई बार कार्यालय मे लाईट बदलने कि शिकायत की लेकिन हमलोगों की बातों को अनदेखी कर दिया जाता है. नगर परिषद मे लगे 105 सीसीटीवी कैमरे में 53 कैमरे खराब होकर बेकार पड़े है. इसको नगर परिषद द्वारा ठीक नहीं कराया जा रहा है। वार्ड पार्षदों ने कहा कि जनता ने हमलोगों को चुनाव जिताकर भेजा है. जनता हमलोगों से सवाल करती है. हम लोग जब विकास के मुद्दों पर बात करते हैं तो इसलामपुर कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला भड़क जाती है. सोमवार को चार पांच माह के बाद नगर परिषद के होने वाले बैठक को सुनियोजित साजिश के तहत कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला द्वारा कोरम पुरा नहीं होने एवं वार्ड पार्षद की संख्या कम होने की बात कह कर बैठक को स्थगित कर दिया गया है. जबकि वार्ड पार्षदों का कहना है कि हम लोग बैठक में टोटल 20 वार्ड पार्षद उपस्थित होने के लिए आए थे. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत बैठक को स्थगित करवा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
