सांसद प्रतिनिधि पर मतदाता सूची में हेड़फेर करने का आरोप

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जमुई क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती के सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरभ पर फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आरोप लगा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:49 PM

शेखपुरा. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जमुई क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती के सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरभ पर फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आरोप लगा है. शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार सिंह उर्फ़ बुधन भाई ने सवाल उठाते हुए सिरारी के बूथ पर फर्जीवाड़ा कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बुधन भाई का कहना है कि सचिन सौरभ झारखंड राज्य के मधुपुर के निवासी हैं. वह सिरारी में अस्थाई तौर पर भी नहीं रहते हैं. वह शेखपुरा शहर में किराए के मकान में रहते हैं. उनकी पत्नी शेखपुरा ब्लॉक में कार्यरत हैं. उनका भी सिरारी से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में सचिन सौरभ का नाम शेखपुरा विधानसभा-169 के बूथ संख्यां 119 में किस आधार से जुड़ा हैं, यह जांच का बिषय है. बुधन भाई ने कहा कि उनका नाम जुडवाने के लिए जो आधार ऑनलाइन दिखाया गया है, उसमें मात्र आधार कार्ड दिया गया है. जो झारखंड राज्य के मधुपुर का है,फिर उनका नाम किस तरह से सिरारी बूथ पर जोड़ा गया है. इसकी जांच की मांग एसडीओ से की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है