कैलिफोर्निया की प्रोंटो व पिरामल फांउडेशन की स्टेट टीम ने मॉडल सदर अस्पताल का जाना हाल
कैलिफोर्निया आधारित प्रोंटो संस्था एवं पिरामल फाउंडेशन की स्टेट टीम मंगलवार को मॉडल सदर अस्पताल पहुंची.
बिहारशरीफ. कैलिफोर्निया आधारित प्रोंटो संस्था एवं पिरामल फाउंडेशन की स्टेट टीम मंगलवार को मॉडल सदर अस्पताल पहुंची. इस टीम में कैलिफोर्निया से प्रोंटो संस्था की ओर से डॉ सीमा एवं दिव्या उपस्थित रहीं जबकि पिरामल फाउंडेशन की ओर से डॉ सुमित, जैन्सी, डॉ सुपर्णा एवं तबरेज शामिल हुए. वहीं जिला अस्पताल की ओर से उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन एवं अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद इमरान मौजूद रहे़ संयुक्त टीम ने विभागों का भ्रमण कर जमीनी स्तर पर सेवाओं की स्थिति, स्टाफ की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों एवं प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की. संयुक्त टीम अस्पताल के लेकर रूम पहुंची जहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. तत्पश्चात, टीम अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू वार्ड पहुंची और इस वार्ड में भर्ती शिशुओं को उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से टीम यहां पहुंची थी़ साथ ही जीवन दीप कार्यक्रम को समझने और यह जानने के लिए टीम पहुंची थी कि यह कार्यक्रम यहां किस प्रकार से विभागीय कर्मियों को समक्ष बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है. इस दौरान यह भी आकलन किया गया कि लेबर रूम एवं एसएनसीयू में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमताओं को और बेहतर बनाने के लिए किन-किन प्रशिक्षणों की आवश्यकता है, ताकि मातृ मृत्यु दर एवं नवजात मृत्यु दर में प्रभावी रूप से कमी लायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
