पंचायत समिति की बैठक में विधायक हुए शामिल
घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक नवनिर्वाचित विधायक रणधीर कुमार सोनी ने भाग लिया.
शेखपुरा. घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक नवनिर्वाचित विधायक रणधीर कुमार सोनी ने भाग लिया. इस मौके पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार प्रखंड पंचायत समिति के बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. अधिकारियों और समिति के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया. एनडीए और जदयू के कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें फूल माला देकर उन्हें जीत के लिए बधाई दी. इस दौरान विधायक ने डीहकुसुंभा गांव जाकर अपने पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता गुड्डू ठाकुर के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. लंबे समय के बाद प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में कई विकास योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. जिस पर चर्चा के बाद उसके क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया और पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए बैठक में बीडीओ सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
