हाथ धुलाई कराकर स्वच्छ रहने का दिया संदेश

प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के बार्ड 14 में हमारा शौचालय हमारा भविष्य आभियान चलाया गया. खुले में शौच कि प्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 10, 2025 9:38 PM

बिंद. प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के बार्ड 14 में हमारा शौचालय हमारा भविष्य आभियान चलाया गया. खुले में शौच कि प्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. प्रखंड समन्वयक सूरज कुमार राम ने कहा कि खुले में शौच नही करें अपने-अपने घरों में शौचालय बनबाने को कहा. उन्होंने लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया. ग्रामीणों को अपने घरों के गीला व सूखा कचरा को इधर-उधर नहीं फेंकने व कचरे को डस्टबीन में डालने को कहा. जिस महादलित परिवार के पास शौचालय बनबाने के लिए जमीन नहीं है. वैसे परिवार सामुदायिक स्वच्छता शौचालय का उपयोग करें. इस दौरान बार रूम कर्मी सागर पासवान ने दलित व महादलित परिवार को स्वच्छता शपथ व हाथ धुलाई कराकर स्वच्छ रहने का संदेश दिया. मुखिया कुमारी बंदना सिन्हा ने शौचालय विहिन सभी परिवारों अपने-अपने घरों में शौचालय बनबाने को कहा. उन्होंने कहा कि अपने घरों में शौचालय बनाने के बाद प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा. लोगों से स्वच्छ पंचायत बनाने में सहयोग करने की अपील किया. मौके पर वार्ड सदस्य धुरी पासवान, विकास मित्र लालजीत दास, संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है