अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की हुई बैठक
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा नालंदा जिला परिषद कि दो दिवसीय बैठक 12-13 मार्च 2025 को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय हिलसा में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव व संचालन संगठन के सचिव सचिव रामधारी दास ने किया़
हिलसा़ अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा नालंदा जिला परिषद कि दो दिवसीय बैठक 12-13 मार्च 2025 को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय हिलसा में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव व संचालन संगठन के सचिव सचिव रामधारी दास ने किया़ बैठक में पर्यवेक्षक के बतौर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड जितेंद्र कुमार और मुख्य अतिथि भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम भी मौजूद थे।बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार खेत व ग्रामीण मजदूरों और मनरेगा मजदूरों के मुद्दे के प्रति आज असंवेदनशील है़ बिहार बजट में खेत मजदूर , मनरेगा मजदूर, गरीबों,दलित महादलित दलित असंगठित मजदूरों के लिए कुछ नहीं है़ इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रखंड स्तर पर आंदोलन तेज करने का बैठक में उपस्थित साथियों से अपील की और 19 मार्च 2025 को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने और 24 मार्च को पटना में आयोजित प्रदर्शन में नालंदा से हजारों की संख्या में उपस्थित होने की अपील की़ बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जॉब कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है़ जॉब कार्ड बनवाने में बड़े पैमाने पर बिचौलियों का दखलअंदाजी दिखाई पड़ रहा है़ इसलिए बड़े पैमाने पर पंचायत में कैंप लगाकर जॉब कार्ड बनवाए जाने का अभियान चलाएं , जो गरीब भूमिहीन जहां बसे हैं उसे बासगीत पर्चा देते हुए बास आवास की गारंटी ,भूमिहीनो की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना बंद करने की मांग बिहार सरकार से किया है़ बैठक में रामदास अकेला, इंदल विंद, दिनेश पासवान, वाढन पासवान, रामधीन चौहान, सुदामा विंद , दिनेश दास, महेंद्र दास, बेचन प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, अशोक कुमार, महेंद्र अमरनाथ प्रसाद, बाखोरी विंद, व अन्य लोग उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
