अरियरी चिकित्सा अधिकारी के वेतन निकासी पर रोक

अरियरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 10, 2025 9:34 PM

शेखपुरा. अरियरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया गया है. यह कार्रवाई सिविल सर्जन संजय कुमार के द्वारा की गई है. सिविल सर्जन ने बताया कि अपनी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अनुराधा कुमारी का सेवेंथ लाभ भुगतान में चिकित्सा अधिकारी के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही थी. इस मामले में छह महा पूर्व उच्च न्यायालय ने सेवांत लाभ भुगतान करने का आदेश दिया था. सिविल सर्जन कार्यालय से बार-बार स्मार पत्र भेजा जा रहा था. इसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी के चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार के द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा था. इसी लापरवाही को लेकर उनके वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए विभाग विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है