थरथरी सभागार में जदयू सदस्यता अभियान का शुभारंभ
प्रखण्ड के सभागार भवन में जनता दल यूनाइटेड की ओर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया.
थरथरी. प्रखण्ड के सभागार भवन में जनता दल यूनाइटेड की ओर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नालन्दा सांसद कौशलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे. उनके साथ जदयू जिला अध्यक्ष मोहम्द अरसद, प्रो़ जर्नादन प्रसाद, थरथरी प्रखण्ड प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह उर्फ छोटे सिंह एवं जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन डिंपल कुमार ने किया. इस अवसर पर युवा जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरोसे का प्रतीक हैं और “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि थरथरी प्रखण्ड क्षेत्र में जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के लिए हर समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बताया गया कि थरथरी प्रखण्ड में बीते पंद्रह दिनों के भीतर यह तीसरी बार सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया है, जो पार्टी के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. इस मौके पर आनन्द मोहन उर्फ हप्पु कुमार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और उनकी याद ताजा करने का कार्य कर रहे हैं. वहीं प्रो. जर्नादन प्रसाद ने थरथरी प्रखण्ड के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए प्रखण्ड आवासीय कार्यालय, नेशनल बैंक शाखा, डिग्री कॉलेज एवं टेक्निकल कॉलेज की स्थापना की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में थरथरी प्रखण्ड अत्यंत पिछड़ा हुआ है और इसके विकास के लिए ये सभी मांगें आवश्यक हैं. इस मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, विनोद कुमार, सन्नी कुमार, युगेश्वर कुमार पूर्व मुखिया , रंजीत कुमार पूर्व मुखिया, राजदेव प्रसाद पूर्व मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
