जिले के तीन बड़े पूजा पंडालों के समीप उद्योग विभाग लगायेगा स्टॉल
दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले के तीन बड़े, आकर्षक दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास उद्योग विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी.
शेखपुरा. दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले के तीन बड़े, आकर्षक दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास उद्योग विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी. जिसमें खादी वस्त्र स्वदेशी उत्पादों एवं हस्तनिर्मित उत्पादों तथा एक जिला एक उत्पाद का प्रदर्शनी एवं बिक्री केन्द्र का स्टॉल लगाया जायेगा. उद्योग विभाग के इस स्टॉल पर खरीददारी करने पर सभी उत्पादों पर 50 प्रतिशत का भारी छुट भी दिया जायेगा. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए जाने वाले इसको लेकर स्थल का चयन कर लिया गया है. जिले के जिन तीन प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है. उनमें शेखपुरा शहर के चांदनी चौक, स्टेशन रोड एवं बरबीघा में सरमेरा रोड स्टेट बैंक के पास स्टॉल लगाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला उद्योग प्रबंधक सुजात ने बताया कि इसका उद्देश्य सरकार के स्वदेशी अपनाओं और पोकर फोर लोकल की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा. उद्योग विभाग के पंडाल,टेन्ट को भारतीय और बिहार की विरासत एवं परंपरा के प्रदर्शनी के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 25 हजार,15 हजार एवं 5 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. इस पहल को सार्थक एवं सफल करने लिए जिला उद्योग केन्द्र वरीय अधिकारी भी सक्रिय हैं. इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक ने 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर की अवधि में मनाये जाने वाला सेवा गर्व के दौरान स्वदेशी अपनाओं अभियान को शामिल किया गया है. जिसके तहत बिहार राज्य में स्वदेशी उत्पादों को सभी लोगों तक उपलब्ध कराने तथा उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने की योजना है. इस योजना के तहत जिला स्तर पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों में डिबेट और क्विज का आयोजन कर बिहार की सांस्कृतिक विरासत एवं परंपरा को अक्षुण्ण रखने वो लिए उद्योग विभाग बिहार सरकार की ओर से वोकल फॉर लोकल की पहल को गति दिए जाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
