profilePicture

नियमित टीकाकरण को 95% से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य

हरनौत प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 30, 2025 10:16 PM
an image

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ उज्जवल कात ने की. बैठक में 2 वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने और टीकाकरण कवरेज को 95 प्रतिशत से ऊपर ले जाने पर जोर दिया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी, सीडीपीओ सीमा कुमारी, बीएमएंडई मनोज कुमार, और डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर भोला कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी व पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों को 2 वर्ष की उम्र तक पूरा टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके और वे पोलियो, खसरा, डिप्थीरिया, टेटनस, हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सकें. उन्होंने यह भी बताया कि एमआर (खसरा-रूबेला) वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के लिए ड्यू लिस्ट में विशेष प्रावधान किया गया है. साथ ही कहा गया कि माइक्रोप्लानिंग में हर गांव और मुहल्ले का उल्लेख होना चाहिए और लाभार्थियों की पहुंच के अनुसार टीकाकरण सत्र (सेशन साइट) तय किए जाने चाहिए. बैठक में ब्लॉक, उपकेंद्र और सेशन साइट्स की उचित मैपिंग करने की जरूरत पर बल दिया गया ताकि किसी भी क्षेत्र में टीकाकरण से कोई बच्चा छूट न जाए. सीडीपीओ सीमा कुमारी ने कहा कि टीकाकरण से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या बाधा की सूचना समय पर साझा की जाए, ताकि तत्काल समाधान किया जा सके. डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भोला कुमार ने कहा कि फॉर्म-1 और एचआईएमएस रिपोर्ट को सही ढंग से भरना जरूरी है, ताकि निगरानी और मूल्यांकन में कोई चूक न हो. उन्होंने दोहराया कि नियमित टीकाकरण न केवल जरूरी, बल्कि बच्चे के भविष्य की सुरक्षा की पहली कड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version