बैठक में आपसी विवाद का किया गया निबटारा

बिंद थाना क्षेत्र के सैदपुर गाँव में प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 15, 2025 10:01 PM

बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के सैदपुर गाँव में प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक किया. बैठक में गाँव में दो पक्षों के बीच चल रही आपसी विवाद के मामले का निपटारा किया. अपर समाहर्ता प्राची रिया, सीओ रामायण कुमार ने दोनों पक्षों के लोगों व ग्रामीणों को बुलाकर उनकी समस्या की जानकारी लिया. अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम व भाईचारे के साथ रहने को कहा. गाँव में कुछ लोग ऐसे होते है,जो समाज को दूषित करने का प्रयास करते हैं. आपस में बैयमन्सता कराने का प्रयास करते हैं. लेकिन अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए शांति बनाए रखना जरूरी है. गाँव में आपसी भाईचारा बने रहने से गांव के बिकास के साथ बच्चों का भविष्य भी काफी उज्जवल होगा. उन्होंने सभी लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर भाईचारे के साथ रहने को कहा. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा गाँव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों के उपर निरोधात्मक कार्रवाई कि गई है. प्रथम पक्ष से विकास कुमार पिता रंजित माहतो, ललेन्द्र कुमार पिता गजाधर माहतो, मिठु कुमार पिता कामदेव माहतो व विक्की कुमार पिता रामदुलार माहतो व द्वितीय पक्ष से विक्की पासवान पिता दिलीप पासवान, जितेन्द्र पासवान पिता बिन्दा पासवान व बिहारी पाण्डेय पिता प्रमोद पाण्डेय के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है