ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला धनेश्वरघाट मोहल्ला

लहेरी थाना क्षेत्र के अतिव्यस्तम इलाका धनेश्वरघाट मोहल्ला रविवार को फायरिंग और पथराव से दहल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 9:56 PM

बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र के अतिव्यस्तम इलाका धनेश्वरघाट मोहल्ला रविवार को फायरिंग और पथराव से दहल गया. कुछ देर तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर आए करीब एक दर्जन युवकों ने चाय दुकान पर खड़े युवकों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग करने लगा. समझाने गए युवकों के साथ भी मारपीट किया गया. आसा पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे भैंसासुर निवासी राशिद मल्लिक मारपीट में जख्मी हो गया. युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. कुछ देर तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सूचना मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह इलाका शहर का अतिव्यस्तम इलाका माना जाता है. इलाके में दर्जनों कोचिंग केंद्र चलाए जाते हैं जहां छात्र-छात्राओं का हमेशा आना-जाना लगा रहता है. इस कारण डायल 112 की तैनाती की गई है. लेकिन सभी बदमाश फायरिंग और पथराव करते रहें और 112 पर तैनात जवानों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है