सीपीआइ ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पार्टी का स्थापना दिवस शेखपुरा जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया.
शेखपुरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पार्टी का स्थापना दिवस शेखपुरा जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सीपीआई कार्यालय को आकर्षक लाइटिंग एवं पार्टी झंडों से सजाया गया तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि 1920 की आखिरी और 1930 के दशक में देश के भीतर वामपंथी विचारधारा का व्यापक जनउभार देखने को मिला. उन्होंने बताया कि भारत की आजादी के आंदोलन से निकले क्रांतिकारियों ने वर्ष 1925 में कानपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने कहा कि 1921–22 में ही, पार्टी की औपचारिक स्थापना से पहले, कांग्रेस से जुड़े मौलाना हसरत मोहानी, स्वामी कुमारानंद और एम. सिंगारवेलू जैसे नेता कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़ चुके थे. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि देश में पहली बार “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा मौलाना हसरत मोहानी ने ही दिया था, जो आज भी सभी राजनीतिक दलों द्वारा प्रयोग किया जाता है.उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर 2025 से 26 जनवरी 2026 तक सभी शाखाओं एवं अंचलों में पार्टी स्थापना दिवस समारोह तथा सदस्यता नवीकरण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि वामपंथी का गठन भी 1925 में हुआ और आरएसएस के गठन का भी 100 साल पूरा हुआ, लेकिन आरएसएस ने आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों के साथ गलबहियां करने का काम किया.आज वह देश के शासन सत्ता का सुख भोग रहे हैं और गरीब, शोषित, पीड़ित एवं अति पिछड़े वर्गों के शोषण में लिप्त है.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बुलडोजर नीति यह प्रमाणित करती है कि सरकार गरीब विरोधी है. इसलिए जरूरत है कि गांव-गांव में गरीबों को संगठित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष की रणनीति बनाई जाए.बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र महतो ने किया जिसमें शामिल हुए जन सेवा दल के कमांडर अनिल कुमार दास, सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव ,नीधिश कुमार गोलू, पार्टी के नेता दिनेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, नीरज पासवान, सुजीत कुमार सिंह, कैलाश रविदास, दुर्गा मांझी, साबो देवी, सीता देवी, ललित शर्मा, शिवनारायण ठाकुर, सुजीत कुमार, रविंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
