भवन निर्माण कार्य से जुड़े राज मिस्त्री का प्रशिक्षण संपन्न

श्रम संसाधन विभाग की ओर से भवन निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को राजमिस्त्री का दिया जा रहा 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 28, 2025 9:42 PM

शेखपुरा. श्रम संसाधन विभाग की ओर से भवन निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को राजमिस्त्री का दिया जा रहा 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. सदर प्रखंड स्थित स्वरोजगारी भवन परिसर मंा आयोजित प्रशिक्षण के प्रथम चरण में सदर प्रखंड के 100 मजदूरों ने भाग लिया. प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत सभी प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई, जिसके आधार पर ग्रेडिंग करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रशिक्षण अवधि के दौरान श्रमिकों के आवास, भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी, साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी गई. श्रम परिवर्तन पदाधिकारी गणेश कुमार एवं अजीत कुमार ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में 1500 चिन्हित राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि उन्हें आधुनिक निर्माण तकनीकों में दक्ष बनाकर उनकी आय में वृद्धि की जा सके. इसी योजना के तहत दिल्ली से आई एक स्वयंसेवी संस्था के मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को गृह निर्माण से जुड़ी नवीन तकनीकों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी. प्रशिक्षण में छत ढलाई, भूकंपरोधी भवन निर्माण, व्यवसायिक भवन तथा बड़े मॉल निर्माण से संबंधित तकनीकों पर विशेष फोकस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है