हिलसा में वृद्ध शव बरामद, इलाके में सनसनी
बुधवार को हिलसा थाना क्षेत्र के रसाई बिगहा गांव में पईन से एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
हिलसा. बुधवार को हिलसा थाना क्षेत्र के रसाई बिगहा गांव में पईन से एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर टील्लापर मोहल्ला निवासी स्व:- छोटू राम के 60 वर्षीय पुत्र गरीबन राम के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे घर से अपने ससुराल हिलसा थाना क्षेत्र के रसाई बिगहा गांव जाने के लिए निकले थे. देर रात तक जब वहां नही पहुंचने पर परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उनका का कही अता पता नही चल सका. बुधवार की शाम को हिलसा थाना क्षेत्र के रसाई बिगहा गांव से करीब 1 किलोमीटर पहले मुख्य सड़क किनारे पानी भरे पइन में तैरता हुआ शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। शव पर नजर पड़ते ही इलाके में सनसनी फैल गई. शव होने की सूचना पर पुलिस पहुची जहाँ शव को पानी से बाहर निकाला गया। करीब 2 घंटा बाद मृतक के साले राजेन्द्र ताति के द्वारा उनकी पहचान की गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक चाय एवं लिट्टी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. एएसपी शैलजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से मृत्यु का कारण पानी में डूबने का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम हेतु मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ भेजा गया है. साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम एवं डॉग का स्क्वाड की टीम को बुलाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस के द्वारा हर पहलू पर जांच पड़ताल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
