नववर्ष को लेकर जिले में हाइअलर्ट, विधि-व्यवस्था व यातायात पर प्रशासन की कड़ी नजर
जिले में नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है.
बिहारशरीफ. जिले में नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसी क्रम में 30 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में जिलेभर की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्थित यातायात बनाये रखने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं यातायात प्रभारियों को सतर्क रहते हुए जिम्मेदारी निभाने को कहा. नववर्ष पर संभावित भीड़ को देखते हुए पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, प्रमुख चौक-चौराहों एवं पिकनिक स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए गए। रात्रि गश्ती बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. यातायात व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती और आवश्यकता अनुसार रूट डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. जिलाधिकारी ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर पहाड़ी क्षेत्रों, लेक, तालाबों और पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ती है़ ऐसे सभी स्थलों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. साथ ही रात्रि में स्ट्रीट लाइट्स को हर हाल में क्रियाशील रखने के निर्देश दिये गये. मद्य निषेध पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पर्यटन स्थलों और संदिग्ध क्षेत्रों में शराब, ड्रग्स एवं नशे से जुड़े मामलों पर सतत निगरानी रखें और सख्त कार्रवाई करें. विद्युत कार्यपालक अभियंता को नववर्ष के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये़ वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अस्पतालों, पीएचसी और सीएससी में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये़ एंबुलेंस और अग्निशमन दस्ता भी पूरी तरह सक्रिय रहेगा. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल थे. कुल मिलाकर, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने नववर्ष के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पिकनिक स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग : पुलिस अधीक्षक श्री भारत सोनी ने कहा कि राजगीर समेत जिले के पर्यटन, धार्मिक और पहाड़ी क्षेत्रों में नववर्ष पर भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती के साथ लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी़ पिकनिक मनाने वालों की सुरक्षा तब तक सुनिश्चित की जायेगी, जब तक वे सुरक्षित अपने घर वापस नहीं लौट जाते. मनचलों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष चौकसी रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें. यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
