अन्नपूर्णा मुहिम ने बदली विधवा परिवार की तस्वीर

संत रामपाल महाराज की प्रेरणा से संचालित मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट की विश्वव्यापी अन्नपूर्णा मुहिम रविवार नगर पंचायत चेवाड़ा अंतर्गत आज़ाद मुहल्ला पहुंची.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:22 PM

शेखपुरा. संत रामपाल महाराज की प्रेरणा से संचालित मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट की विश्वव्यापी अन्नपूर्णा मुहिम रविवार नगर पंचायत चेवाड़ा अंतर्गत आज़ाद मुहल्ला पहुंची. जहां इस मुहिम के तहत एक असहाय विधवा महिला मानती देवी को व्यापक मानवीय सहायता प्रदान की गई. मानती देवी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के पानागढ़ में अपने ससुराल में रह थी. स्वास्थ्य खराब रहने के कारण वे पिछले करीब दो वर्षों से अपने मायके, आज़ाद मुहल्ला, चेवाड़ा में किराये के मकान में रह थेल. लगभग एक वर्ष पूर्व उनके पति टिंकू प्रसाद चौधरी की आकस्मिक मृत्यु हो गई, जो परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. पति के निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और जीवन-यापन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया.तीन नाबालिग बेटियों प्रियंका चौधरी (14 वर्ष), सुप्रिया चौधरी (11 वर्ष) और निहारिका (3 वर्ष) की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी मानती देवी के कंधों पर आ गई. गुजर-बसर के लिए वे दूसरों के घरों में झाड़ू-पोंछा कर किसी तरह बच्चों को दो वक्त की रोटी जुटाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन कई बार हालात इतने कठिन हो जाते कि घर में चूल्हा तक नहीं जल पाता था. पड़ोसियों की कभी-कभार मिलने वाली मदद से ही जीवन किसी तरह चल पा रहा था.इसी बीच रविवार को अन्नपूर्णा मुहिम मानती देवी के लिए उम्मीद की किरण बनकर पहुंची. संत रामपाल जी महाराज के शिष्य देवदूत की तरह उनके घर पहुंचे और परिवार को एक माह की संपूर्ण राशन सामग्री उपलब्ध कराई. इसमें 15 किलो चावल, 15 किलो आटा, 4 किलो चीनी, 5 किलो आलू, 5 किलो प्याज, 1 किलो सूखा दूध, 2 लीटर सरसों तेल, 1 किलो अचार, विभिन्न प्रकार की दालें, मसाले सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी.इसके साथ ही मानती देवी और उनकी तीनों बेटियों को दो-दो जोड़ी कपड़े, स्लीपर, दो बच्चियों को स्कूल ड्रेस व जूते, तथा सभी सदस्यों के लिए ऊनी कपड़े, इनर, टोपी, कंबल, तोशक, रजाई और जरूरी बर्तन भी प्रदान किए गए, ताकि परिवार को ठंड और रोजमर्रा की परेशानियों से राहत मिल सके. इस अवसर पर अधिक दास,पप्पू दास, धर्मेंद्र दास, रविन्द्र दास, संजय दास, कुंदन दास, अशोक दास, जितेंद्र दास, विश्वनाथ दास, नगर पंचायत चेवाड़ा के वार्ड पार्षद सुजीत कुमार एवं कई स्थानीय ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है