मारपीट के मामले में आरोपित गिरफ्तार

जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को घेरकर जमकर मारपीट करने की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 10, 2025 9:33 PM

शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को घेरकर जमकर मारपीट करने की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पुलिस को यह सफलता घटना के महज 24 घंटे के अंदर मिली. गिरफ्तार आरोपी गगौर गांव निवासी निवास सिंह का पुत्र संतोष कुमार बताया गया है. बता दें कि मंगलवार को गाली देने से मना करने पर बदमाशों ने एक पक्ष के 3 लोगों को घेर कर उनके ऊपर जानलेवा हमला और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. घटना में 2 पुत्र सहित पिता बुरी तरह घायल हो गए थे. घटना में गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार नामक युवक को पुलिस की सहायता से मंगलवार की शाम इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया था. छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने की. इस बाबत थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि घायल अवधेश सिंह के द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गांव के ही गुड्डू सिंह ,उमेश सिंह,संतोष कुमार,निवास सिंह तथा रूपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने लोहे के रॉड और लाठियों से वार कर सभी को घायल कर दिया था. उन्होंने कहा कि मामले के अन्य फरार चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार को आज शाम पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है