ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशी चोरी नाकाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में मंगलवार की रात मवेशी चोरी की एक बड़ी घटना ग्रामीणों की सतर्कता से टल गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 31, 2025 9:06 PM

हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में मंगलवार की रात मवेशी चोरी की एक बड़ी घटना ग्रामीणों की सतर्कता से टल गयी. अज्ञात चोर गौशाला से मवेशी चुराकर ले जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने पर उसे मवेशी छोड़कर फरार होना पड़ा. पीड़ित पशुपालक नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात गौशाला में मवेशियों को बांधकर घर में सो रहे थे. देर रात गौशाला से आहट सुनाई दी. गौशाला में मवेशी न होते देख बाहर निकलकर देखने और शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए. चोर तीन गाय एवं दो बछड़े को लेकर भाग रहा था, शोर होने पर आसपास के गांव के लोग में जाग गए. जहाँ पोसंडा गांव के समीप ग्रामीणों ने घेर लिया. खुद को घिरता देख चोर मवेशी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. मवेशी को ग्रामीणों ने कब्जे में रखकर पशुपालक को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मवेशी चोरी की सूचना पर पुलिस गयी थी, उससे पहले मवेशी को लेकर पशुपालक चले गए थे. इस संबंध में आवेदन प्राप्त नही हुआ है. हालांकि बीते 25 दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में हुलास पासवान के पुत्र छोटे पासवान का के घर के दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस की चोरी कर ली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है