परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर फायरिंग, दो जख्मी
हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम मंदिर सह मानव सेवा आश्रम स्थान के पास शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब हथियार से लैस बदमाशों ने परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन छात्रों पर हमला कर दिया.
हिलसा (नालंदा). हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम मंदिर सह मानव सेवा आश्रम स्थान के पास शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब हथियार से लैस बदमाशों ने परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन छात्रों पर हमला कर दिया. बदमाशों ने दो छात्रों को पैर में गोली मार दी, जबकि तीसरे छात्र की हॉकी व डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. घायलों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के कांधु पीपर गांव निवासी अनुज कुमार के 17 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार उर्फ सूरज, योगेंद्र प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार तथा संजय गोप के 17 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों छात्र सरदार पटेल कॉलेज से स्नातक सेमेस्टर-वन की परीक्षा देकर एक ही बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बाबा अभय नाथ धाम के पास 5–6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले गाली-गलौज शुरू की और अचानक उपेंद्र कुमार उर्फ सूरज व धनंजय कुमार को पैर में गोली मार दी. वहीं रौशन कुमार को कुछ दूरी तक ले जाकर हॉकी और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि चर्चा है कि दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दो छात्रों के पैर में गोली लगने की पुष्टि हुई है.आवेदन मिलने पर मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
