डिजिटल युग में हिंदी की प्रासंगिकता पर व्याख्यान, प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बटोरे सम्मान
मंगलवार को महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.
राजगीर. मंगलवार को महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ डिजिटल युग में हिंदी भाषा की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता डॉ मनोज कुमार गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस ने कहा कि डिजिटल युग साहित्य और भाषाविदों के लिए नए अवसर लेकर आया है. अब आमजन भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी रचनाओं को सरलता से प्रस्तुत कर सकते हैं. उन्होंने छात्रों को हिंदी के साथ अन्य भाषाओं को भी अपनाने की सलाह दी. कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शारदा कुमारी ने कहा कि पखवारे के अंतर्गत निबंध, कहानी लेखन, कविता वाचन, श्रुतिलेख, समाचार वाचन, पोस्टर मेकिंग एवं विविध भाषाई प्रतियोगिताएं हुईं है. इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. विजेताओं में निबंध प्रतियोगिता में अनन्या, राजकुमार व ममता, कविता वाचन में ज्योति, राजकुमार व राजनंदनी, श्रुतिलेख में अंकित, सोनम व ज्योति, भाषाई प्रदर्शन में प्लाजा, गीतांजलि, श्रेया व दुर्गा तथा कहानी लेखन में हिना और टिंकू ने स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ निवेदिता राज ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ धीरेंद्र उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक व छात्र उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
