बिहार दिवस समारोह के लिए छात्र रवाना

पटना में आयोजित तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को रवाना किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 21, 2025 8:51 PM

बिहारशरीफ. पटना में आयोजित तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को रवाना किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय से छात्र-छात्राओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि बिहार दिवस को लेकर जिले में पूर्व में मैथ्स ओलिंपियाड, क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था. इन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बिहार दिवस समारोह पटना में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है. जिले के मेधावी छात्र छात्राएं इस समारोह में विभिन्न वर्गों में शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने सभी छात्राओं को शुभकामना देकर रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है