छात्राओं का पीछा करने वाले मनचले जायेंगे सीधे जेल
स्कूल और कॉलेज आने जाने वाले बालिकाओं और किशोरियों पर गलत नजर डालने उनका पीछा करने वाले आदि को अब सीधे जेल जाना होगा.
शेखपुरा. स्कूल और कॉलेज आने जाने वाले बालिकाओं और किशोरियों पर गलत नजर डालने उनका पीछा करने वाले आदि को अब सीधे जेल जाना होगा. जिले में स्कूल जाने वाले बालिकाओं को अब निर्भय होकर अपनी पढ़ाई करने का स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सकेगा. राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में जिले के नौ थाना क्षेत्र में पुलिस के अभ्या बिग्रेड कार्य करना शुरू कर दिया है. एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने इन सभी नौ थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल जाने और छुट्टी के समय विशेष अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि लफुआ तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सबक सिखाने का काम किया जा सके. एसपी कक्ष में सभी पुलिस पदाधिकारीयों और थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध संख्या गोष्टी आयोजित करते हुए एसपी ने ठंड के इस मौसम में सभी को गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. बताया कि ठंड के दिनों में सड़क पर लूटपाट और छिनतई की घटना में वृद्धि देखी जाती है. उन्होंने पुलिस के वरीय निरीक्षी पुलिस अधिकारियों को भी रात्रि में गश्ती की निगरानी करने को कहा. थाना गश्ती दल के अलावे 112 पुलिस सेवा वाहन के गश्ती पर भी नजर रखते हुए लगातार प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. जिससे पुलिस का गश्ती प्रभावी बना सके. गश्ती में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी की गई है. मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द अनुसंधान कार्य पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा राज्य मुख्यालय से प्राप्त किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर शीघ्र से शीघ्र जांच करते हुए उसके बारे में भी रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के सभी थाना में दर्ज मामले और उसके निष्पादन के गति की समीक्षा की. इस दौरान जिले के अरियरी थाना में पुलिस अनुसंधानक पदाधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य किए जाने को लेकर उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया. अरियरी थाना क्षेत्र में पिछले माह बेहतर ढंग से अनुसंधान कार्य संपादित किया गया है. उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्या बिग्रेड का गठन जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी शीघ्र कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
