एसपी का सिलाव थाना जनता दरबार स्थगित

नालंदा के पुलिस अधीक्षक द्वारा सिलाव थाना परिसर में प्रस्तावित जनता दरबार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई थी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:37 PM

सिलाव. नालंदा के पुलिस अधीक्षक द्वारा सिलाव थाना परिसर में प्रस्तावित जनता दरबार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई थी. जनता दरबार में अपनी समस्याएं रखने के लिए ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ताओं का थाना परिसर में पहुंचना भी शुरू हो चुका था. इसी दौरान सिलाव थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि किसी अप्रत्याशित/अप्रिय कारण से एसपी साहब का सिलाव थाना आना रद्द हो गया है. इसके चलते प्रस्तावित जनता दरबार का आयोजन फिलहाल स्थगित कर दिया गया. जनता दरबार स्थगित होने की सूचना मिलते ही दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं फरियादियों में निराशा देखी गई. हालांकि थाना प्रशासन की ओर से लोगों को आश्वस्त किया गया कि अगली तिथि की सूचना शीघ्र दी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रख सकें. सिलाव में पहली बार एसपी की जनता दरबार लगने की सुचना से लोग चर्चा का विषय बना था, मगर कार्यक्रम स्थगित होने से लोग मायुस हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है