हरेका में खेल प्रतियोगिता शुरू, 26 को समापन
हरनौत के हरेका परिसर में स्थित रेलवे क्वार्टर प्लेग्राउंड में बुधवार को खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया.
बिहारशरीफ. हरनौत के हरेका परिसर में स्थित रेलवे क्वार्टर प्लेग्राउंड में बुधवार को खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इस रेलवे प्रिमियर लीग के शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मध्य रेलवे जोन के हाजीपुर ( मुख्यालय) के सीडब्ल्यूई ओमकार सिंह व कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक आर आर प्रताप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है. प्रतिभागियों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ प्रतिभाओं में भी निखार आता है. इस दौरान प्रशासन में डिप्टी सीएमई वन एंड टु ,पीई ,डिप्टी सीएमएम, डीएमओ, एपीओ, एएफ समेत अन्य भी थे. वहीं स्पोर्ट्स सचिव मनीष कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 26 जनवरी तक चलेगी. जिसमें हरेका के कर्मी ( कुछ खेलों में महिलाएं) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल, वैंटमिंटन, चेस और कैरेम बोर्ड खेलों का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को पदक, ट्रॉफी आदि देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन क्रिकेट का शुभारंभ किया गया. वहीं क्रिकेट स्पोर्ट्स सचिव साधु यादव ने बताया कि क्रिकेटमें आठ टीम बनाई गई है. जिसमें पहले इलेक्ट्रिकल बनाम एडमिन टीम के बीच प्रतियोगिता हुई. इलेक्ट्रिकल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें 12 ओवर में 93 रन का लक्ष्य दिया. इसके ज़बाब में एडमीन टीम ने 11.4 ओवर में दो बिकेट से विजेता बना. उन्होंने बताया कि दूसरी ओर एबीएस और बीटीसी टीम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें बीटीसी ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का फैसला किया. जिसमें एबीएस ने 141रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाब में बीटीसी ने 116 रन बनाकर सीमट गया. उन्होंने बताया कि पहले दिन एबीएस तथा एडमिन के टीम विजेता रहा. जबकि बीटीसी व इलेक्ट्रीकल टीम उपविजेता रहे. मौके पर स्पोर्ट्स अधिकारी सह एडब्लूएम रजत कुमार, ईसीआरईयू के सचिव बिपीन बिहारी, ईसीआरकेयू के सचिव पूर्णानंद , एससीएसटी एशोसिएशन के अध्यक्ष इंदल गौंड, मेंस कांग्रेस सचिव राजेश कुमार, एडिशनल सचिव राजेश कुमार, अंशु, सुबोध, राजू, अमन कुमार, आकाश, राहुल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
