biharsharif news : महाविहार में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता, कुलपति ने किया उद्घाटन
biharsharif news : म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में विपश्यना एवं योग विभाग की गेस्ट फैकल्टी डॉ अनुजा कुमारी विजेता बनीं
राजगीर. नव नालंदा महाविहार के 75वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं. इससे टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है. कुलपति ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण भागीदारी और खेल भावना है. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित व्यायाम, पर्याप्त जल सेवन और पोषक तत्वों के सेवन की सलाह दी, ताकि वे अध्ययन और जीवन में संतुलन बनाये रख सकें. उद्घाटन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. महिला कर्मचारियों के बीच आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में विपश्यना एवं योग विभाग की गेस्ट फैकल्टी डॉ अनुजा कुमारी विजेता बनीं. 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नंद कुमार ने प्रथम और मुन्नू कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रीति कुमारी प्रथम तथा विपश्यना एवं योग विभाग की खुशबू द्वितीय रहीं. आगे बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस और कैरम जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. खेल समिति के संयोजक डॉ नरेंद्र दत्त तिवारी, डॉ मुकेश कुमार वर्मा तथा समिति के अन्य सदस्यों के कुशल निर्देशन में प्रतियोगिताओं का संचालन किया जा रहा है. स्थापना दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रतीक बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
