एपीएचसी गोनावां के तीन कर्मियों से मांगा शोकॉज

जिले के हरनौत प्रखंड के एपीएचसी गोनावां के तीन कर्मीयों से पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने सोमवार को स्पष्टीकरण मांगा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:26 PM

बिहारशरीफ. जिले के हरनौत प्रखंड के एपीएचसी गोनावां के तीन कर्मीयों से पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने सोमवार को स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं एपीएचसी गोनावां के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति भूषण ने कहा कि केंद्र शीतकालीन समय में सुबह साढ़े आठ बजे से चलती है. लेकिन सवा नौ बजे तक दो एएनएम( कुमारी संजुल और रीना कुमारी) व एक डाटा एंट्री ऑपरेटर ( बनारस पासवान) अनुपस्थित थे. इस मामले में 24 घंटे अंदर ज़बाब देने को कहा गया है. यहां तक वेतन भी तीनों कर्मियों को सोमवार का रोक दिया गया है. वहीं बीते सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को इसी अस्पताल के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण स्वयं सुबह 10: 50 तक नहीं पहुंचे थे जिसमें एमओआईसी ने करवाईं की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है