शेखपुरा. बुधवार को शेखपुरा राज्य का सबसे ठंडा और सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम के बदले मिजाज के तहत शेखपुरा बुधवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया. यहां का तापमान पिछले 24 घंटा में लगभग ढाई डिग्री सेंटीग्रेड नीचे आते हुए 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया और सबसे गर्म दिवस भी दर्ज किया गया. दिन भर निकले सूर्य के कारण लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली और अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. सवेरे में लोगों को मध्यम दर्जे के कोहरा का भी सामना करना पड़ा. मध्यम गति से चलने वाले उत्तरी पछुआ हवा के कारण लोगों को सिहरन का सामना करना पड़ा. मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने के बाद लोगों को यहां ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई थी. लेकिन मौसम के बदले मिजाज और भारत के उत्तरी छोर में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों के बाद मौसम के मिजाज में फिर से बदलाव होगा और तापमान कर्मिक रूप से बढ़ना शुरू हो जाएगा तब लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है. पिछले दिनों मौसम में बदलाव और आसमान में बदल जाने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. लेकिन बादल छटाने और मौसम साफ होने के बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग द्वारा जिले में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
