ठनका गिरने से सात मवेशी जख्मी
अरियरी प्रखंड अंतर्गत अडूआरा गांव में तेज आंधी और बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से गौशाला में बंधी सात गायें झुलसकर घायल हो गई.

शेखपुरा. अरियरी प्रखंड अंतर्गत अडूआरा गांव में तेज आंधी और बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से गौशाला में बंधी सात गायें झुलसकर घायल हो गई. यह घटना अडूआरा गांव निवासी जितेंद्र चौरसिया के गौशाला पर ठनका गिरने से घटी. जहां बंधी सात गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं.बिजली गिरने से गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एस्बेस्टस का छप्पर टूटकर धराशायी हो गया. इस हादसे में जितेंद्र चौरसिया को लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है.उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब तेज हवा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. पीड़ित परिवार ने अंचल अधिकारी से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पशुपालक को तत्काल सहायता देने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है