सदर एसडीओ का औचक निरीक्षण में कई कार्यालयों में मिली गंभीर खामियां

सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन ने मंगलवार को बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया.

By AMLESH PRASAD | December 23, 2025 10:38 PM

बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन ने मंगलवार को बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कहीं लापरवाही तो कहीं व्यवस्थागत खामियां सामने आईं, जिस पर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को सख्त निर्देश दिये गये. निरीक्षण की शुरुआत प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर से हुई. यहां सभी कर्मी उपस्थित पाये गये, लेकिन किसी के भी नेम प्लेट नहीं लगे होने पर नाराजगी जतायी गयी. मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण में कार्यालय परिसर में भारी गंदगी मिली. इस पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा बिहारशरीफ को तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अंचल अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए. राजस्व अधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर अंचल अधिकारी बिहारशरीफ को अभिलंब सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, बिहारशरीफ के निरीक्षण में मात्र एक छात्र उपस्थित मिला. इस गंभीर स्थिति को लेकर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अंचल कार्यालय के कर्मी कक्ष के निरीक्षण में कर्मियों के पास न तो नेम प्लेट और न ही कर्तव्य तालिका पाई गई. साथ ही कैश बुक और कर्म पुस्तिका भी अद्यतन नहीं थी. प्रखंड कार्यालय में आगत-निर्गत पंजी का विधिवत संधारण नहीं पाया गया. वहीं प्रखंड जनता दरबार से संबंधित आवेदन पत्र मांगने पर प्रखंड समन्वयक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका. ग्राम पंचायत राज मेघी नगवां के पंचायत सचिव प्रहलाद सिंह से बायोमेट्रिक उपस्थिति विवरणी मांगी गई, लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. अंत में बाल विकास परियोजना कार्यालय, बिहारशरीफ सदर का निरीक्षण किया गया. यहां उपस्थित कर्मी ने बताया कि पूर्व लिपिक द्वारा रोकड़ बही का प्रभार अब तक नहीं सौंपे जाने के कारण कैश बुक अद्यतन नहीं हो सकी है. इस पर निर्देश दिया गया कि दो दिनों के भीतर संबंधित कर्मी से रोकड़ बही का प्रभार प्राप्त कर लिया जाए. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालयों में लापरवाही और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है