मध्य विद्यालय इतासंग-भदवा के एचएम से एसडीओ ने किया स्पष्टीकरण
सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा विगत 04 सितंबर को रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय भदवा- इतासंग का औचक निरीक्षण किया गया था.
By AMLESH PRASAD |
September 9, 2025 10:17 PM
...
बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा विगत 04 सितंबर को रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय भदवा- इतासंग का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई कमियां पायी गयी थी. इसे लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की गयी है. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन योजना की जांच के क्रम में पाया गया कि बच्चों को परोसे जाने वाली थाली उचित तरीके से साफ नहीं की गयी थी. थाली में गंदगी लगी हुई थी, जिसके कारण बच्चों में संक्रमण होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसी प्रकार स्कूल के आसपास भी काफी गंदगी पायी गयी थी. इसके साथ ही साथ स्कूल में भी साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाया गया था. स्कूल में एक कंप्यूटर लैब बना हुआ है, लेकिन उक्त लैब का संचालन भी नहीं किया जा रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक से जब पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा उक्त विद्यालय का संचालन समुचित तरीके से नहीं किया जा रहा है तथा साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जो खेदजनक है. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिये जाने पर प्रधानाध्यापक पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है